World Book And Copyright Day 2025: 23 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे, जानें इस दिन से जुड़ी रोचक बातें

विश्व पुस्तक दिवस लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों को एक मंच पर लाने का काम करता है साथ ही यह दिन कॉपीराइट के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक कराने का काम करता है।

Nivedita Kasaudhan
world book and copyright day
world book and copyright day

World Book And Copyright Day 2025: हर साल 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे विश्वभर में मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पढ़ने लिखने की आदत को बढ़ावा देना है और किताबों के महत्व को समझाना है। विश्व पुस्तक दिवस लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों को एक मंच पर लाने का काम करता है साथ ही यह दिन कॉपीराइट के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक कराने का काम करता है। ऐसे में हम वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे पर जानेंगे इस दिन से जुड़ी खास बातें।

Read more: Aaj Ka rashifal 23-04-2025: 12 राशियों के लिए कैसा होगा बुधवार का दिन? यहां देखें आज का राशिफल

कब मनाते हैं वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे?

हर साल 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे के तौर पर दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का कारण बेहद खास है। वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे किताबों और पढ़ाई के महत्व को बढ़ावा देने का काम करता है। आज का दिन दुनियाभर में साहित्य, लेखक और पाठकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को “अंतरराष्ट्रीय पुस्तक दिवस” के नाम से भी जाना जाता है।

मुख्य उद्देश्य

वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों में पढ़ने, लिखने और किताबों के प्रति प्रेम को बढ़ाना है। आज का दिन किताबों की भूमिका और शिक्षा में उनके योगदान के बारे में जागरूक कराता है। यह दिन लेखक, प्रकाशक और पाठक तीनों को एक साथ जोड़ने का भी काम करता है। इसके अलावा वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे बच्चों और युवाओं में पढ़ाई की आदत को प्रोत्साहित करता है।

Read more: Aaj Ka Mausam 23 april 2025: उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू का जमकर फैला कहर, 36 जिलों में येलो अलर्ट जारी

कैसे हुई इसे मनाने की शुरुआत?

वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे की शुरुआत यूनेस्को ने की थी। बता दें कि यूनेस्को एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में काम करता है। साल 1995 में पेरिस में यूनेस्को की आम सभा में यह दिवस घोषित हुआ तब से इस दिन को हर साल 23 अप्रैल को मनाया जाता है।

23 अप्रैल की तारीख है खास

हर साल वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे 23 अप्रैल को मनाया जाता है। क्योंकि इस तारीख को तीन महान लेखकों की पुण्यतिथि होती है। जिसमें शेक्सपियर, सर्वांतेस और गार्सिलासो है। वही इस तिथि का साहित्यिक महत्व भी बेहद खास है यही कारण है कि यूनेस्को ने इस दिन को विश्व पुस्तक दिवस के रूप में मनाने के लिए चुना। आज का दिन इन लेखकों को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम है।

क्या होता है कॉपीराइट?

आपको बता दें कि कॉपीराइट एक ऐसा कानूनी अधिकार है जो रचनाकार को उसकी रचना पर नियंत्रण प्रदान करता है यह रचनाकार की मेहनत और बौद्धिक संपत्ति की रक्षा करने का काम करता है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति किसी की रचना का गलत प्रयोग कर सकता है। इसलिए कॉपीराइट बहुत जरूरी है जिससे लेखक का हक हमेशा ही सुरक्षित रहे।

Read more: Aaj Ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिए कैसा होगा बुधवार का दिन? यहां देखें आज का लव राशिफल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version