World Ozone Day 2025:दुनिया भर में आज ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जा रहा है।इस साल ओजोन दिवस की थीम ‘विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक’ है।इस दिन को आजोन की परत को बढ़ते प्रदूषण से संरक्षित करने के लिए मनाया जाता है।इस दिन को मनाने का उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के लिए विज्ञान को एक्शन में बदलना है।
दुनिया भर में मनाया जा रहा ‘विश्व ओजोन दिवस’
ओजोन परत ओजोन अणुओं की एक परत है जो वायुमंडल में पाई जाती है। ओजोन परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है। करीब 40 साल पहले ओजोन परत के संरक्षण के लिए वियना कन्वेंशन के तहत राष्ट्र एक साथ आए थे और संभावित रूप से क्षतिग्रस्त ओजोन परत से निकलने वाली हानिकारक यूवी विकिरण से लोगों और ग्रह की रक्षा के लिए उचित उपाय करने पर सहमत हुए थे।
हर साल 16 सितंबर को मनाया जाता है ‘विश्व ओजोन दिवस’
विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर को मनाया जाता है।इस दिन को आजोन की परत को बढ़ते प्रदूषण से संरिक्षत करने के लिए मनाया जाता है।ओजोन परत ओजोन अणुओं की एक परत है जो वायुमंडल में पाई जाती है।ओजोन परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है।क्लोरोफ्लोरोकार्बन ओजोन परत में होने वाले विघटन के लिए प्रमुख रूप से उत्तरदायी है।इसके अलावा हीलियम,मिथाइल क्लोरोफार्म,कार्बन टेट्राक्लोराइड आदि रसायन पदार्थ भी ओजोन को नष्ट करने में सक्षम है।
Read more : Vaishno Devi Yatra: नवरात्रि में शुरू होगी वैष्णों देवी यात्रा? श्राइन बोर्ड ने दिया अपडेट
1976 में 45 देशों ने मिलकर किए हस्ताक्षर
आपको बता दें कि,वर्ष 1970 में वैज्ञानिकों को एक रिसर्च के बाद पता चला कि,ओजोन परत में तेजी से छेद हो रहे हैं जिसकी सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के 45 देशों ने मिलकर 1976 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए इसके बाद से ही कई देश मिलकर ओजोन परत को बचाने के लिए काम करने लगे 1987 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के लागू होने के वर्षगांठ पर हर साल 16 सितंबर को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाने लगा।
Read more : ITR फाइल करने वालों के लिए राहत की खबर, CBDT ने एक दिन बढ़ाई डेडलाइन …अब इस दिन तक कर सकेंगे फाइल
कैसे बचाई जा सकती ओजोन परत?
ओजोन परत को बचाने के लिए घरों में एसी और फ्रिज का जितना कम हो सके इस्तेमाल करें अपने आस-पास के वातावरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर ओजोन परत को संरक्षित किया जा सकता है।गाड़ियों के टायर हों या पॉलिथिन प्लास्टिक को जलाने से बचना चाहिए जिससे ओजोन परत की सुरक्षा की जा सकती है।

