World Sanskrit Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर संस्कृत को ज्ञान और अभिव्यक्ति का शाश्वत स्त्रोत बताया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा…आज हम श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विश्व संस्कृत दिवस मना रहे हैं।
विश्व संस्कृत दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा,संस्कृत ज्ञान और अभिव्यक्ति का एक शाश्वत स्रोत है।इसका प्रभाव सभी क्षेत्रों में देखा जा सकता है।प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन को दुनियाभर में संस्कृत सीखने और उसे लोकप्रिय बनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रयासों की सराहना करने का सुअवसर बताया।
पिछले एक दशक में संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के हुए अनेक प्रयास-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया।पिछले एक दशक में किए गए इन प्रयासों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा…पिछले एक दशक से ज्यादा समय में हमारी सरकार ने संस्कृत को लोकप्रिय बनाने के लिए अनेक प्रयास किए हैं।इनमें केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,संस्कृत शिक्षण केंद्रों की स्थापना,संस्कृत विद्वानों को अनुदान प्रदान करना और पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण के लिए ज्ञान भारतम मिशन शामिल हैं।इससे अनगिनत विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को लाभ हुआ है।
CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को संस्कृत दिवस की बधाई दी है इस मौके पर सीएम योगी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने संस्कृत भाषा में सभी प्रदेशवासियों को संस्कृत सप्ताह की बधाई दी है।सीएम योगी ने अपने इस वीडियो संदेश में कहा कि,यूपी के सभी निवासियों को संस्कृत भाषा सप्ताह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। संस्कृत भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय संस्कृति का मूल है।
सीएम योगी ने संस्कृत भाषा में जारी किया वीडियो संदेश
CM योगी ने अपने संदेश में आगे कहा कि,भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन अति आवश्यक है। इस सप्ताह हम संस्कृत के महत्व का स्मरण करेंगे। संस्कृत साहित्य के अमृत का पान करेंगे। विद्यालयों और घरों में संस्कृत भाषा का प्रचार किया जाएगा। संस्कृत भाषा के विकास के लिए राज्य सरकार हमेशा ही तत्पर है। इस सप्ताह सिर्फ उत्सव ही नहीं होगा बल्कि संस्कृत के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। एक बार फिर से प्रदेश के सभी निवासियों को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं।
देववाणी संस्कृत भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति-CM
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा..देववाणी संस्कृत भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति,ऋषियों की वाणी का स्पंदन और सनातन ज्ञान का अनंत स्रोत है।यह भाषा हमारी परम्परा,प्रज्ञा और वैश्विक बौद्धिकता की आधारभूमि है।आइए,विश्व संस्कृत दिवस पर इस अमृत वाणी के संरक्षण, प्रसार और दैनिक जीवन में प्रयोग हेतु संकल्पित हों।
