WTC Final Venue: WTC फाइनल की मेजबानी करेगा ECB, ICC ने की घोषणा

Chandan Das

WTC Final Venue: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हर दो साल में इंग्लैंड में आयोजित होता है। इस ‘अलिखित’ नियम पर अब मुहर लग गई है। ICC ने रविवार को घोषणा की कि अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी ECB करेगा। यानी, 2031 तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में ही आयोजित होगा।

WTC फाइनल की मेजबानी करेगा इंग्लैंड

ICC की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “इंग्लैंड हाल के फाइनल की मेजबानी करने में काफी सफल रहा है। उनका रिकॉर्ड असाधारण है। इसीलिए इंग्लैंड 2027, 2029 और 2031 में WTC फाइनल की मेजबानी करेगा।” WTC फाइनल 2021 में साउथेम्प्टन, 2023 में द ओवल और 2025 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया था।

सिंगापुर में हुई ICC  की बैठक

फाइनल हर बार इंग्लैंड में ही क्यों होगा? रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने इस पर आपत्ति जताई। BCCI ने भी फाइनल की मेजबानी की मांग की थी। लेकिन ICC ने उनकी बात नहीं मानी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन राउंड के फाइनल इंग्लैंड में आयोजित किए जाने की घोषणा हो चुकी है। यह फैसला सिंगापुर में हुई आईसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लिया गया।

फाइनल के आयोजन स्थल को लेकर उठा था सवाल

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद फाइनल के आयोजन स्थल को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि फाइनल इंग्लैंड के अलावा किसी और देश में भी हो सकता है। सवाल यह है कि दोनों टीमों को खिताब के लिए मैदान में उतरने के लिए स्विंग के अनुकूल इंग्लैंड क्यों जाना होगा? खासकर जहाँ बारिश की संभावना हो। बीसीसीआई भी टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन करना चाहता था। लेकिन उन आरोपों को खारिज नहीं किया गया। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही होगा।

पक्षपात और संतुलन की बहस

ICC के इस फैसले से क्रिकेट की सबसे लंबी और पारंपरिक फॉर्मेट में भी क्षेत्रीय पक्षपात और संतुलन की बहस फिर से तेज हो गई है। सवाल यही है कि क्या टेस्ट क्रिकेट को वैश्विक बनाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है, या फिर सिर्फ पारंपरिक ताकतों के दबाव में लिया गया निर्णय? फिलहाल, खिलाड़ियों और बोर्डों की आवाज़ों को नजरअंदाज करते हुए इंग्लैंड की मेजबानी की मुहर लग चुकी है।

Read More : Ind W vs Eng W: महिला क्रिकेट में बारिश बनी विलेन, इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया.. सीरीज 1-1 से बराबर

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version