Yamuna Expressway Accident:यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा… इको गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 6 की मौत

Mona Jha
Yamuna expressway car accident
Yamuna expressway car accident

Yamuna Expressway accident: शनिवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र में स्थित माइल स्टोन 140 के पास घटी, जब नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक इको गाड़ी को किसी अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

Read more :Chandan Mishra Murder Case:गैंगस्टर चंदन मिश्रा मर्डर केस में बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी..बंगाल से पकड़े गए 6 आरोपी

हादसे में पिता और दो बेटों की भी गई जान

हादसे में मरने वालों की पहचान आगरा जिले के थाना बसोनी अंतर्गत गांव हरलालपुरा निवासी धर्मवीर सिंह, उनके पुत्र रोहित और आर्यन के रूप में की गई है। इनके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य यात्रियों की भी मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।गाड़ी में सवार दो महिलाएं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें तुरंत मथुरा के एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Read more :Reliance Results: मुकेश अंबानी की रिलायंस का बड़ा धमाका, तिमाही मुनाफा ₹26,994 करोड़ पहुंचा

गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त

यह दर्दनाक हादसा शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जब इको गाड़ी नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय सालवान गांव के समीप माइल स्टोन 140 पर किसी अज्ञात भारी वाहन ने पीछे से तेज़ टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए।पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन छह में से किसी की जान नहीं बचाई जा सकी। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read more :Fish Venkat Death: किडनी और लिवर फेल्योर से फिश वेंकट का निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

पुलिस कर रही जांच, अज्ञात वाहन की तलाश जारी

बलदेव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टोल नाकों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उस वाहन और उसके चालक की पहचान कर ली जाएगी।मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवार को सूचित कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version