उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी…

Aanchal Singh

Weather: देश में भारी बारिश के कारण कई राज्यों में तहलका मचा हुआ हैं। वहीं अब बारिश का दौर उत्तराखंड में चालू होने वाला हैं। आपको बता दे कि IMD ने कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं। वहीं तापमान की बात करें तो तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हैं। जिसके चलते आज यानी 14 सितंबर को देहरादून समेत 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

Read more: कोसी नदी के कटाव पीड़ितों के सहायतार्थ पूर्व विधायक ने किया भिक्षाटन…

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

भारी बारिश के चलते इन 06 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं। IMD की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में आज बारिश का येलो अर्लट जारी किया गया हैं। वहीं, मॉनसून के रुके रहने की वजह से राफ्टिंग को लेकर भी यात्रियों में और एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों में असमंजस हैं कि राफ्टिंग आखिर कब शुरू होगी।

जाने कब शुरु होगी राफ्टिंग

भारी बारिश के चलते यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। फिलहाल मौसम के अलर्ट को देखते हुए एक टीम लगातार गंगा नदी की जांच कर रही हैं। टीम के सदस्य और प्रोफेशनल राफ्टर विकाश भंडारी ने बताया कि 12 सितम्बर को 16 सदस्य टीम ने गंगा नदी की जांच की थी। जिसमें चेक किया गया कि नदी का लेवल क्या हैं।

नदी के बहाव के बीच में कोई पेड़ या कोई चट्टान तो नहीं है, जो किसी को हानि पहुंचा सकती हैं। इन तमाम पैरामीटर्स को लेकर गंगा नदी प्रबंधन समिति की टीम ने जांच की। इसमें दो प्रोफेशनल रॉफ्टर्स, पर्यटन विभाग के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, आईटीबीपी के इंस्पेक्टर शामिल थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version