UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद 17 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है। होली के बाद शुरू होने वाली इस खरीद प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए क्रय नीति को मंजूरी दे दी है। इस बार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, और अब गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।
Read more : Mathura Holi 2025:श्रीकृष्ण जन्मस्थान से बाबा विश्वनाथ के लिए भेजी जाएगी होली की प्रसादी.. जाएगा यह पकवान
6500 खरीद केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

राज्य सरकार ने 6500 क्रय केंद्रों को खोलने का फैसला किया है, जहां किसानों से गेहूं खरीदी जाएगी। ये केंद्र पूरे प्रदेश में फैले होंगे और बटाईदार किसानों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, पंजीकृत ट्रस्टों से भी गेहूं खरीदी जाएगी, जिससे अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Read more : Lucknow Tiger Rescue: 90 दिन बाद पकड़ा गया खूंखार टाइगर, 25 से अधिक मवेशी हो चुके थे शिकार
कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस बैठक में गेहूं क्रय नीति के अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इस नीति के तहत, किसान अपने बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए क्रय केंद्रों पर गेहूं बेच सकेंगे।
Read more : Holi 2025:बरसाना में रंगोत्सव का शुभारंभ, सीएम योगी ने भक्तों पर की फूलों की बारिश
ई-पाप सिस्टम से होगा गेहूं की खरीद

इस बार गेहूं की खरीद इलेक्ट्रानिक प्वॉइंट ऑफ परचेज (ई-पाप) मशीन के माध्यम से की जाएगी। यह मशीन किसान के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से जुड़ेगी, ताकि खरीद प्रक्रिया पारदर्शी और सटीक हो सके। इसके अलावा, मोबाइल क्रय केंद्रों पर भी खरीद के दौरान ई-पाप डिवाइस के माध्यम से अक्षांश-देशांतर को भी रिकॉर्ड किया जाएगा।
Read more : Ayodhya Express में बम धमकी से मचा हड़कंप, दो घंटे तक चली तलाशी के बाद ट्रेन को मिली हरी झंडी
पंजीकरण प्रक्रिया
गेहूं की बिक्री के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। किसान खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल या यूपी किसान मित्र ऐप के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। इस बार पंजीकृत ट्रस्टों से गेहूं की खरीद के लिए भी पंजीकरण की प्रक्रिया की जाएगी, और संबंधित ट्रस्ट के संचालक का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। खरीदी गई गेहूं का भुगतान किसानों के बैंक खातों में पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से 48 घंटे के भीतर किया जाएगा।
Read more : Lathmar Holi 2025: Barsana में गूंजेगा रंग और लाठियां, जानें इस अनोखी परंपरा का रहस्य
गेहूं खरीद के लिए 8 एजेंसियां जिम्मेदार

गेहूं खरीद के लिए कुल आठ एजेंसियां जिम्मेदार होंगी, जिनमें खाद्य विभाग की विपणन शाखा, उप्र सहकारी संघ, भारतीय खाद्य निगम और अन्य सहयोगी एजेंसियां शामिल हैं। इन एजेंसियों के माध्यम से राज्य के विभिन्न हिस्सों में 6500 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी।
गेहूं का MSP बढ़कर 2425 रुपये प्रति क्विंटल
इस साल गेहूं की खरीद में भारत सरकार ने 150 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब गेहूं का MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल रहेगा, जबकि पिछले साल यह 2275 रुपये प्रति क्विंटल था। इससे किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।