Yogi सरकार का बड़ा एक्शन,भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष पर गिरी गाज

Mona Jha

UPPRB Paper Leak News: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर लगातार बवाल हो रहा था, सोशल मीडिया पर हर दिन अभ्यार्थी पेपर लीक पर प्रदेश की योगी सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे, इस मामले में योगी सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए सरकार ने UPPRB का अध्यक्ष बदल दिया है। वहीं UPPRB की जिम्मेदारी अब साल 1991 बैच के अफसर को दी गई है। योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में डीजी रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया है। अब राजीव कृष्ण को डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Read more : Polytechnic प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन,जाने क्या है पूरी प्रकिया..

अफसर पर गिरी गाज

वहीं पेपल लीक मामले में शासन ने अब कड़ा कदम उठाया है। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को अध्यक्ष/डीजी भर्ती बोर्ड का प्रभार भी सौंपा गया है।

Read more : कई परीक्षाओं में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार,अंत में क्रैक कर लिया UPSC Exam

दोषियों के खिलाफ कड़ी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी

आपको बता दें कि यूपी में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके साथ ही आगामी छह माह के भीतर परीक्षा दोबारा कराने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि-परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। दोषियों के खिलाफ कड़ी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”

Read more : UP पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अब UPPSC RO/ARO भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों ने की बड़ी मांग…..

रद्द हुआ थी पेपर

वहीं बीते दिन 17/18 फरवरी को प्रदेश भर में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ, जिसके बाद परीक्षा कैंसिल कर 6 महीने में दोबारा उसे आयोजित कराने के आदेश दिए गए है,वहीं एसटीएफ जांच कर रही है, ऑफलाइन हुई इस परीक्षा में 2 दिन में 48 लाख से अधिक नौजवानों ने परीक्षा दी है, इस भर्ती परीक्षा में ही यूपीएसटीएफ ने 150 से अधिक सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version