UP Government Hiked DA: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 16 लाख सरकारी कर्मचारियों के महंगाई-भत्ते और पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, डीए और डीआर की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी।
महंगाई भत्ता 55 फीसदी तक बढ़ाया
यूपी सरकार के इस निर्णय से 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 फीसदी कर दिया गया है। योगी सरकार के इस फैसले से सरकार में कार्यरत कर्मचारियों और पूर्वकालिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
सीएम योगी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद सूबे के मुखिया सीएम योगी ने दी है। उन्होंने अपने हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि, “राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. आप सभी को हार्दिक बधाई!”
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
योगी सरकार के इस निर्णय से राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी-स्थानीय निकायों के नियमित और पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान में काम करने वाले कर्मी लाभान्वित होंगे।
ये भी पढ़ें: Sambhal की शाही जामा मस्जिद का बदला गया नाम, तैयार हुआ नया बोर्ड….हिंसा मामले में SIT ने की सपा सांसद से पूछताछ

