Yogini Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कोई कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता है, लेकिन एकादशी व्रत को खास बताया गया है। जो कि हर माह में दो बार पड़ती है। पंचांग के अनुसार अभी आषाढ़ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि भगवान विष्णु की साधना आराधना को समर्पित है।
Read more: Aaj Ka Love Rashifal: शुक्रवार को इन राशियों का प्रेम जीवन रहेगा शानदार, जानें आज का दैनिक लव राशिफल
इस दिन भक्त जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर उपवास आदि भी रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार योगिनी एकादशी का व्रत आज यानी 21 जून दिन शनिवार को किया जा रहा है। तो हम आपको योगिनी एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

योगिनी एकादशी की तारीख
पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 21 जून दिन शनिवार की सुबह 7 बजकर 18 मिनट से आरंभ हो चुकी है जो कि 22 जून को सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। वहीं उदया तिथि को अनुसार आज यानी 21 जून दिन शनिवार को ही योगिनी एकादशी का व्रत किया जा रहा है।
एकादशी पर भद्रा का साया
हिंदू पंचांग के अनुसार एकादशी पर भद्रा का साया सुबह 5 बजकर 24 मिनट से सुबह 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
योगिनी एकादशी पूजा मुहूर्त
आज एकादशी के दिन पूजा के लिए उत्तम मुहूर्त सुबह 4 बजकर 4 मिनट से सुबह 4 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। अमृत काल दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 2 बजकर 41 मिनट तक रहेगा।
एकादशी व्रत पारण मुहूर्त
आषाढ़ माह की योगिनी एकादशी व्रत का पारण 22 जून को किया जाएगा। आप दोपहर 1 बजकर 47 मिनट से शाम 4 बजकर 35 मिनट तक पारण कर सकते हैं यह समय पारण के लिए श्रेष्ठ माना जा रहा है।

Read more: Ank Jyotish 20 june 2025: 1 से लेकर 9 तक के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन? देखें आज का अंक ज्योतिष

