आज शाम को ‘जश्न’ नहीं मना पाएंगे आप! पूरे देश में ड्राई डे?

Mona Jha

Lok Sabha Chunav Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हालांकि विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। कई राज्य हैं जहां कड़ा मुकाबला है। वहीं मतगणना के कारण पूरे देश में ड्राई डे घोषित किया गया है इसलिए आज पूरे देश में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी।

शराब बिक्री पर यह प्रतिबंध 3 जून को रात 12 बजे से लगा था जो आज यानी 4 जून को रात 12 बजे तक रहेगा। इस निर्धारित समय के बीच पूरे दिन शराब खरीदना और बेचना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

Read more : चुनाव के नतीजे पर चीन की भी नजर, कहा- बॉर्डर और इकोनॉमी पर मोदी तीसरे कार्यकाल में…

केस और गिरफ्तारी का प्रावधान

ड्राई डे वाले दिन सरकारी दुकानों, क्लब, बार जहां पर शराब की खरीद या बिक्री होती है, वह बंद रहेंगी। ड्राई डे वाले दिन कोई भी होटल, रेस्टोरेंट या बार में स्पिरिट युक्त, मादक लिकर या अल्कोहॉल वाले पदार्थ न तो खरीद सकता है और न ही बेच सकता है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति या दुकान मालिक के खिलाफ पुलिस केस से लेकर गिरफ्तारी और जुर्माने तक का प्रावधान है।

Read more : ‘Exit Poll के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा’बोले Akhilesh Yadav

कब होता है ड्राई डे

बताते चले कि शराब को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसीज होती हैं और उसके हिसाब से ही ड्राई डे की तारीख तय होती है। भारत के हर राज्य में भी अलग-अलग दिनों पर ड्राई डे की तारीख निश्चित होती है क्योंकि हर राज्य का आबकारी विभाग उस राज्य द्वारा संचलित होता है।

वहीं अधिकांश राज्यों में 2 अक्टूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी को तो ड्राई डे होता ही है लेकिन इसके अलावा भी राज्य अपने क्षेत्र और वहां आने वाले त्यौहार या विशेष दिनों पर शराब बिक्री पर रोक लगा सकते हैं। जैसे कई राज्यों कुछ क्षेत्रीय त्योहारों पर ड्राई डे होता है तो दूसरे राज्यों में नहीं।

Read more : साधना में बैठे PM मोदी ने सूर्य देवता को शांत कर दिया है…’,रवि किशन

मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी रखी जाएगी और तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना हो रही है। सुरक्षा को देखते हुए नाकों और अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस और फोर्स मुस्तैदी से हर सेंटर और आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी हुई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version