प्रेम प्रसंग के चलते युवक की नृशंस हत्या , बाजरा के खेत में मिला शव

Sharad Chaurasia
Highlights
  • brutal murder of young man
  • कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेंपुर में घटी घटना
  • लिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • कुछ महीने पहले गांव की एक युवती को भगा ले गया था मृतक युवक

औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

Auraiya: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेंपुर में मंगलवार की सुबह खेतों पर बाजरा काटने गये एक किसान को एक बोरा दिखाई दिया। जब उसने बोरे को हिला कर देखा तो उसमें खून बह रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस कप्तान एवं कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। मृतक युवक कुछ महीने पहले गांव की ही एक युवती को भगा ले गया था। इसी को लेकर महिला के पति व परिवारी जनों में रंजिश चल रही थी। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का होना बताया जा रहा है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आगे की विधि कार्रवाई जारी है।

बोरे मे भरकर फेंका शव

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर की मडैया (क्योंटरा) निवासी सागर कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र सोनेशंकर यादव कुछ महीने पहले ग्राम ताल्हेंपुर निवासी एक महिला को भाग ले गया था, इसके बाद वह वापस आया। गत 28 अक्टूबर को वह अपने गांव किशनपुर की मडैया से ताल्हेंपुर अपनी चचेरी बहन के यहां आया हुआ था, तभी उसकी हत्या हो गई। इसके अलावा उसके शव को बोरा में भरकर गांव के बाहर बाजारा के खेतों में फेंक दिया गया। शव की शिनाख्त न हो इसलिए युवक का चेहरा आग से झुलसा दिया गया। मंगलवार की सुबह खेतों पर बाजरा काटने गये एक किसान को खेत में एक बोरा दिखाई दिया।

जब किसान ने पास में जाकर बोरा को हिलाया तो उसमें खून बह रहा था। जिस पर किसान के हाथ-पांव फूल गये। किसान ने ग्रामीणों को इस आशय की जानकारी दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस आशय की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दूरभाष के माध्यम से पुलिस को दी गयी। जिस पर कोतवाल पंकज मिश्रा हमराही बल के साथ एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जहां पर पुलिस ने शव को बरामद किया। फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट्स आदि के नमूने लिए। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया।

Read More: मां ने छोटी बेटी और बहु के साथ मिलकर की बड़ी बेटी की हत्या

एसपी ने घटना की दी जानकारी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले गत 28 अक्टूबर को सागर कुमार ग्राम ताल्हेंपुर में अपनी चचेरी बहन के यहां आया हुआ था। एक महिला से उसके अवैध संबंध थे। कुछ महीने पहले वह महिला को साथ लेकर चला गया था, जो वापस आये। इसी के चलते महिला के परिवारीजनों से रंजिश चल रही थी। पुलिस अधीक्षक ने महिला के घर पर जायजा लिया।

Read More: धामी सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान

मिले साक्ष्यों के आधार पर समझ में आ रहा है की घटना स्थल महिला का घर ही रहा है। युवक शराब पीकर अपनी बहन के यहां आया हुआ था, तभी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस आशय का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम में गठित कर दी गई है आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version