दोस्तों के साथ होली पर पिकनिक मनाने पहुंचे युवक की बेतवा नदी में डूबने से मौत

Mona Jha

UP News : उरई जालौन सोमवार को दोस्तों के साथ बेतवा नदी के सला घाट पर पिकनिक मनाते समय युवक डूब कर पानी में बह गया। दोस्त को डूबता हुआ देख दोस्त मौके से फरार हो गए। युवक की डूबने की सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे के बाद शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों को सूचना दी वही वक्त की मौत की खबर से घर में मातम छा गया। और परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Read more : RCB vs PBKS के बीच जबरदस्त दंगल, जानें किसके झोली में आएगी जीत?

ग्रामीणों ने युवक को डूबता हुआ देखा

बता दे जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के उरई के डिमांड नई बस्ती मवई रोड उरई निवासी अश्वनी वर्मा 20 पुत्र राजा भैया अपने दोस्तों के साथ वाईक से घर पर बाजार घूमने के लिए कह कर निकाला था। और वह सला घाट पहुंचकर दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब कर बह गया। दोस्तों ने अश्वनी को डूबता हुआ देखा तो वह से फरार हो गए युवक के डूबने की खबर लगते ही वहां पर चीख बुकार मच गई।वहां पर ग्रामीणों ने युवक को डूबता हुआ देखा। तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Read more : संदेशखाली कांड की पीड़िता रेखा पात्रा को BJP ने बनाया अपना उम्मीदवार

बाइक द्वारा घूमने के लिए घर से कहकर निकला था

मौके पर पहुंची पुलिस ने शालाघाट के आसपास के गांव के गोताखोरों को बुलाकर डूबे हुऐ। युवक की खोज बीन कराई करीब 2 घंटे बाद युवक का शव  वरामद  हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पाकर उपजिलाधिकारी कोच भी मौके पर पहुंचे जहां घटना की जानकारी ली हादसे की खबर लगते ही परिजन भी सला घाट पहुंचे। वही पिता राजा भैया का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है। कि वह किन दोस्तों के साथ सला घाट पर नहाने के लिए आया था। वह तो अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए उरई शहर में बाजार में बाइक द्वारा घूमने के लिए घर से कहकर निकला था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version