दत्तात्रेय होसबाले एक बार फिर बने RSS के सरकार्यवाह,अगले तीन साल तक रहेंगे कार्यरत

Aanchal Singh

RSS: दत्तात्रेय होसबाले को एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरकार्यवाह पद के लिए चुना है.वे साल 2024 से साल 2027 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे.आरएसएस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें इस बात की जानकारी दी है. बता दे कि दत्तात्रेय होसबाले साल 2021 से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे है.

read more: चुनाव आयोग के पास पहुंचेगी सीधी आपकी शिकायत,App की मदद से 100 मिनट में होगी कार्रवाई

अगले तीन साल की मिली जिम्मेदारी

आपको बता दे कि नागरपुर में चल रही प्रतिनिधि सभा में 17 मार्च को इसका एलान किया गया.आज इस बैठ का आखिरी दिन है. आज की इस बैठक में संघ की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से एक बार फिर अगले तीन साल के लिए दत्तात्रेय को सरकार्यवाह चुना है. साल 2021 से पहले वह सह सरकार्यवाह का दायित्व संभाल रहे थे. इससे पहले भैयाजी जोशी सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे थे.

RSS ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

आरएसएस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि होसबाले 2021 से ‘सरकार्यवाह’ के रूप में कार्यरत हैं, इसमें कहा गया है कि उन्हें 2024 से 2027 की अवधि के लिए इस पद पर फिर से चुना गया है. RSS की वार्षिक तीन दिवसीय ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा’ शुक्रवार को रेशिमबाग के स्मृति भवन परिसर में शुरू हुई थी. यह बैठक 6 साल बाद आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में हो रही है. बैठक में आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

क्या बोले दत्तात्रेय होसबाले?

सरकार्यवाह (महासचिव) चुने जाने के बाद दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, कि पिछली बार मैं सर कार्यवाह के पद पर निर्वाचित हुआ तो मुझ पर ये दायित्व आया था, वो आयोजन बेंगलुरु में हुआ था. संघ के जीवन में पहली बार संघ के इतिहास में सर कार्यवाह का निर्वाचन नागपुर से बाहर हुआ था. उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से ऐसा हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे इस दायित्व के योग्य समझा गया, इसके लिए मैं संघ का धन्यवाद देता हूं. साथ ही कहा कि मैं संघ की परंपरा का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा.

read more: CAA पर एस.जयशंकर ने पश्चिमी देशों को दिखाया आइना…बोले “इतिहास की जानकारी अधूरी है”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version