Water Park में दोस्तों संग नहाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Aanchal Singh
gip mall

Uttar Pradesh: नोएडा सेक्टर-18 स्थित एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां दिल्ली के रहने वाले चार दोस्त वाटर पार्क घूमने आए थे, उनमें से एक दोस्त की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्लाइडिंग के दौरान मृतक को सांस लेने में तकलीफ होने लगी,जिसके बाद उसे तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है, और उसके पैर और कमर में चोट लगने के निशान मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग वाटर पार्क से वापस चले गए।

read more: Kangana पर भड़के नेताजी के पोते! कहा -‘अपनी राजनीति के लिए इतिहास खराब न करें…’

पैर और कमर पर मिले चोट के निशान

इस घटना के बारें में अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि-‘ दिल्ली के आदर्श नगर निवासी 25 वर्षीय धनंजय माहेश्वरी अपने दोस्त अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ यहां पहुंचे थे। उन्होनें आगे बताया कि -दोपहर करीब 12:30 बजे वाटर पार्क में पहुंचने के बाद धनंजय व उसके साथी कॉस्टयूम और लाकर लेने के बाद सीधे स्लाइडिंग पर पहुंचे थे। जैसे ही धनंजय ‘स्लाइडिंग’ करके नीचे आया, उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी जिसके बाद वहां के मैनेजमेंट ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि धनंजय के पैर और कमर पर चोट के निशान थे। इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

‘जांच के बाद होगी कार्रवाई’

इस मामले पर एडीसीपी ने आगे बताया कि -“मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं, पंचायत नमा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है, मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, पुलिस वाटर पार्क प्रबंधन से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है, उधर, बेटे की मौत की खबर से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि जो बेटा घर से सुबह ही हंसता हुआ निकला था, वो अब कभी लौटकर नहीं आएगा. पिता ने कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हम धनंजय को सुबह आखिरी बार देख रहे हैं।

read more: अनंतनाग से Mehbooba Mufti ठोकेंगी चुनावी ताल,गुलाम नबी आजाद से होगी कड़ी टक्कर

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version