You Tube Banned: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए सोशल माडिया बैन करने को लेकर अब You Tube को दायरे में ले लिया है। पहले तो सरकार ने इस प्लेटफॉर्म को छूट दे दी थी पर अब उसे दायरे में शामिल कर लिया है। बताते चलें कि, एक रिपोर्ट में ये सामने आया है कि करीब 37% नाबलिकों को you tube पर गलत कंटेट का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से ज्यादा है इसपर। बता दें कि पहले से ही इसे बैन करने के लिए सिफारिश की गई है।
“अब इस पर रोक लगाने का समय आ गया है”- PM एंथनी अल्बानीज़
PM एंथनी अल्बानीज़ ने एक बयान जारी कर कहा कि, “अब समय आ गया है कि हम इस पर रोक लगाएं. ऑस्ट्रेलियाई बच्चों पर सोशल मीडिया का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और हमें उनके हित में सख्त कदम उठाना होगा.”
Meta, Snapchat और TikTok ने किया था विरोध…
बताते चलें कि, पिछले साल यानी 2024 में जब सरकार ने शिक्षकों को इसमें अच्छें कंटेंट के लिए छूट दी थी, तब Meta, Snapchat और TikTok ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि YouTube में भी ऐसे कई सोशल मीडिया जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जैसे कि यूज़र के व्यवहार पर आधारित कंटेंट सुझाव (algorithm-based suggestions) और इंटरैक्टिव टूल्स, जो यूज़र के अनुभव को और अधिक व्यक्तिगत और जुड़ाव भरा बनाते हैं।
अब सिर्फ ये लोग कर सकेंगे इस्तेमाल…

- अब YouTube का इस्तेमाल सीधे तौर पर किशोर नहीं कर सकेंगे; केवल शिक्षक या माता-पिता ही उनके लिए वीडियो चला सकेंगे।
- ऑस्ट्रेलियन प्राइमरी प्रिंसिपल्स एसोसिएशन की प्रमुख एंजेला फाल्केनबर्ग के अनुसार, शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को केवल उपयुक्त और शिक्षाप्रद कंटेंट ही दिखाया जाए।
- यह बदलाव हाल ही में पास हुए कानून के तहत हुआ है, जिसके अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को 16 साल से कम उम्र के बच्चों को प्लेटफॉर्म से दूर रखना अनिवार्य है।
- अगर वे इसमें विफल होते हैं, तो उन पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
- इस नियम को लेकर YouTube की मूल कंपनी Alphabet की ऑस्ट्रेलियाई सरकार से फिर से टकराव की आशंका है।
- पहले भी Alphabet को देश के मीडिया कानूनों के चलते न्यूज कंटेंट के बदले भुगतान करना पड़ा था, जिससे पहले ही एक विवाद हो चुका है।
- फिलहाल YouTube ने किसी कानूनी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावित कोर्ट केस की तैयारी में बताया जा रहा है।