Youtube Golden Button: YouTube पर वीडियो बनाकर एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार करना आज के दौर में लाखों लोगों का सपना है। इस प्लेटफॉर्म पर जैसे-जैसे सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे YouTube की ओर से क्रिएटर्स को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए खास अवॉर्ड दिए जाते हैं। इन्हीं अवॉर्ड में से एक है “गोल्डन प्ले बटन”, जो किसी भी यूट्यूबर के लिए एक बड़ा मुकाम होता है। लेकिन यह पुरस्कार सिर्फ संख्या का खेल नहीं है—इसके पीछे कई नियम और शर्तें भी लागू हैं।
गोल्डन प्ले बटन क्या है?

गोल्डन प्ले बटन YouTube का एक विशेष अवॉर्ड है, जो उन क्रिएटर्स को दिया जाता है जिनके चैनल पर 10 लाख यानी 1 मिलियन वैध सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं। यह एक शानदार धातु की बनी हुई Trophy जैसी दिखने वाली प्लेट होती है, जिस पर आपके Channel का नाम लिखा होता है और यह YouTube द्वारा सीधा आपके पते पर भेजी जाती है।
क्या सिर्फ 10 लाख सब्सक्राइबर्स होने से ही मिलता है अवॉर्ड?
सिर्फ Subscriber की संख्या पूरा होना ही काफी नहीं है। YouTube यह सुनिश्चित करता है कि आपके सब्सक्राइबर्स असली और ऑर्गेनिक हों। अगर आपने किसी भी तरह की फर्जी गतिविधि जैसे बॉट्स या पेड सब्सक्राइबर सर्विस का उपयोग किया है, तो YouTube अवॉर्ड देने से इनकार कर सकता है।
किस आधार पर होती है चैनल की जांच?
जब आपका चैनल 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंचता है, तो YouTube की टीम चैनल की मैन्युअल रूप से समीक्षा करती है। इस जांच में कई बातों पर ध्यान दिया जाता है।
चैनल ने YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन किया हो।
कोई कॉपीराइट स्ट्राइक या क्लेम तो नहीं है।
चैनल पर स्पैम या गलत जानकारी का प्रसार तो नहीं हो रहा।
चैनल हाल ही के महीनों में निष्क्रिय तो नहीं रहा।
अगर ये सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो ही चैनल को गोल्डन प्ले बटन के लिए योग्य माना जाता है।
जानें गोल्डन बटन पाने की प्रक्रिया
जब YouTube आपके चैनल को पात्र मान लेता है, तो वह आपको Creator Awards डैशबोर्ड पर एक रिडेम्पशन कोड भेजता है। इस कोड के द्वारा आप YouTube की वेबसाइट पर जाकर अवॉर्ड को रिडीम कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी जानकारी जैसे चैनल का नाम, डिलीवरी पता, संपर्क नंबर आदि देना होता है। इसके कुछ ही हफ्तों में यह अवॉर्ड आपके पते पर भेज दिया जाता है।
इन वजहों से अर्वार्ड मिलने से हो सकता है इनकार
YouTube कई कारणों से आपको गोल्डन बटन देने से इंकार कर सकता है। जिसमें फर्जी सब्सक्राइबर या स्पैम की शिकायते, कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन, कॉपीराइट कानूनों का तोड़ना, चैनल का लंबे समय तक निष्क्रिय होना,बार-बार नियमों का उल्लंघन करना। अगर आप इस अवॉर्ड को पाना चाहते हैं तो सिर्फ सब्सक्राइबर्स बढ़ाना ही नहीं बल्कि YouTube के नियमों का पूरी तरह से पालन करना भी जरूरी है।

Read more: Google Pixel 10 Series: गूगल का बड़ा धमाका 20 अगस्त को तय – आखिर क्या है Pixel 10 में ऐसा खास?