YouTube: छोटे क्रिएटर्स के लिए बड़ा तोहफा, YouTube ने लॉन्च किया Hype फीचर

Nivedita Kasaudhan
youtube
youtube

YouTube: यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को प्रोत्साहन देने के लिए एक नया और शानदार फीचर ‘Hype’ लॉन्च किया है। यह फीचर फिलहाल 39 देशों में रोलआउट किया गया है, जिसमें भारत, जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और इंडोनेशिया जैसे देश शामिल है। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसका फायदा केवल उन क्रिएटर्स को ही मिलेगा। जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 5 लाख से कम है।

Read more: Whatsapp Update: बिना इंटरनेट के भी होगी WhatsApp कॉलिंग! Google ने लॉन्च किया अनोखा फीचर

कैसे करेगा काम?

youtube
youtube

बता दें कि YouTube Hype फीचर का मकसद है छोटे और उभरते क्रिएटर्स को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना जिसके तहत दर्शक हर हफ्ते तीन वीडियो को हाइप कर सकते हैं। हाइप करने के लिए वीडियो के लाइक बटन के पास एक नया बटन दिखाई देगा। जब कोई यूजर किसी वीडियो को हाइप करता है तो उस वीडिया को Hyped बैज मिल जाता है और वह वीडियो लीडरबोर्ड में शामिल हो सकता है। हाइप करने वाले यूजर को यूट्यूब की तरह से Hype Star Badge भी मिलेगा, जिससे उसकी प्रोफाइल को भी पहचान मिलेगी।

यूजर्स के पास केवल Hyped वीडियो देखने का फिल्टर भी रहेगा, जिससे उन्हें हाइप किए गए ट्रेंडिंग और क्वालिटी वीडियो खोजने में आसानी होगी।

छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा ट्रैक्शन

इस फीचर के ज़रिए छोटे क्रिएटर्स को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। जिन वीडियो को ज्यादा लोग हाइप करेंगे, उन्हें YouTube एल्गोरिद्म ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा। इससे कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को पॉपुलैरिटी, व्यूज और एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद भी मिलेगी।

भविष्य में कमाई का जरिया

YouTube इस फीचर को आगे चलकर कमाई का एक ज़रिया भी बना सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी आने वाले समय में “Extra Hype” नाम से एक पेड प्लान भी पेश कर सकती है। इसके तहत क्रिएटर्स पैसे देकर अपने वीडियो को ज्यादा हाइप करवा सकेंगे।

इसके अलावा, YouTube गैमिंग, फैशन और स्टाइल जैसी कैटेगरी के लिए हाइप लीडरबोर्ड शुरू करने की योजना पर भी काम कर रहा है। इससे इन खास कैटेगरीज के टॉप हाइप्ड वीडियो को प्रमोट किया जा सकेगा।

youtube
youtube

Read more: Donald Trump Warning: टेक कंपनियों को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, चीन पर कसा तंज कह दी ये बात…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version