YouTube Premium: आज के समय में लोग तमाम OTT प्लैटफॉर्मस का मज़ा लेने के लिए एक दूसरे से पासवर्ड शेयर कर लेते हैं, कोई एक सब्स्क्रिप्शन लेता है और उसका लुत्फ उनके दोस्त भी उठाते हैं। इसको लेकर बीते कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ने कड़े नियम लगाने की बात कही है तो वही अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब ने भी सख्त नियम अपनाने की पूरी तैयारी कर ली है। YouTube Premium उन लोगों पर कड़े नियम लगाएगा जो कि एक घर में न होते हुए भी दोस्तो के साथ पासलर्ड शेयर कर लेते हैं। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
Read more: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने पर ये क्या बोल गए सीएम योगी आदित्यनाथ?
जानें क्या है शर्त?

आपको बता दें कि, यूट्यूब का प्रीमियम फैमिली में हर महीने 299 रुपए का रिचार्ज होता है जिसमें 5 अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन होता है लेकिन अब इसमें शर्त ये होगी कि अब ऐड होने के लिए एक ही एड्रेस पर होना अनिवार्य होगा। बता दें कि जल्द ही ये नियम पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।
Read more: Naxal Encounter:श्रीकेदाल जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़… दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल
ई-मेल के जरिए भेजी जा रही चेतावनी…

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अब तक कुछ यूजर्स को ई-मेल के जरिए चेतावनी जारी की है, इस मेल के सब्जेक्ट में लिखा गया कि Your YouTube Premium family membership will be paused, इसका मतलब ये है कि यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
Read more: Ketki Singh Daughter: अखिलेश यादव पर टिप्पणी के बाद सियासी बवाल, केतकी सिंह की बेटी का पलटवार
पासवर्ड शेयरिंग के लिए जरूरी…

बताते चलें कि, भेजे हुए मेल में ये साफ-साफ लिखा गया है, अगर यूजर्स पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं तो उनकी लोकेशन एक ही घर में होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो 14 दिनों के अंदर-अंदर प्रीमियम सुविधाओं पर रोक लगा दी जाएगी। वहीं बता दें कि इससे पहले 30 दिन में इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन होता था। लेकिन इसका कोई खास प्रभाव नहीं देखने को मिलता था, अब नए नियम लागू होने के बाद गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करने पर एड्स के साथ ही एक्सेस मिल पाएगा।
