Mahesh Keshwala Jigisha Bhanushali Wedding: यूट्यूब जगत के जाने-माने चेहरे महेश केशवाला उर्फ ‘ठगेश’ ने अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए हैं। महेश ने अपनी प्रेमिका जिगीषा भानुशाली के साथ शादी कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी। जैसे ही महेश ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, उनके फैंस और फॉलोअर्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर भी जिगीषा और महेश की यह जोड़ी खूब वायरल हो रही है और दोनों साथ में एक आइडियल कपल लग रहे हैं।
Oscars 2026: एक्टर नहीं, भगवान नरसिम्हा का अवतार जाएगा ऑस्कर! क्या है ये बड़ा उलटफेर?
महेश केशवाला ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

बताते चले कि, यूट्यूबर महेश केशवाला ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक और प्यारा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने अपनी नई यात्रा को एक ‘कोलैबरेशन’ का नाम दिया, जो उनके प्रोफेशनल करियर से जुड़ा एक मजेदार संदर्भ है। महेश ने लिखा, “जीवन भर के लिए कोलैबरेशन हो गया। 22.11.2025। हमें अपनी प्रार्थनाओं और प्यार से आर्शीवाद दें।” इस पोस्ट पर यूट्यूबर्स और कई फेमस सेलेब्रिटीज ने भी कपल को शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में आशीष चंचलानी, आरजे महवश, पूरव झा, आशिष भाटिया, अभिषेक मलहान और कॉमेडियन भारती सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
कौन हैं जिगीषा भानुशाली?
जहां महेश केशवाला एक पब्लिक फिगर और यूट्यूब सेंसेशन हैं, वहीं उनकी पत्नी जिगीषा भानुशाली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। जिगीषा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं; उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी कम है। एक रिपोर्ट और उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, जिगीषा भानुशाली पेशे से एक वकील हैं। उन्होंने अपनी एलएलबी (LLB) की पढ़ाई मुंबई के विक्रोली स्थित अस्मिता कॉलेज ऑफ लॉ से पूरी की है।
‘द ठगेश शो’ से मिली महेश केशवाला को पहचान

महेश केशवाला को यूट्यूब जगत में उनके लोकप्रिय नाम ‘ठगेश’ से जाना जाता है। उनकी लोकप्रियता में बड़ा उछाल तब आया जब उन्होंने साल 2023 में अपना खास शो ‘द ठगेश शो’ (The Thugesh Show) शुरू किया। यह शो लॉन्च होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छा गया। ‘द ठगेश शो’ में न केवल मशहूर यूट्यूब क्रिएटर्स बल्कि फिल्म स्टार्स तक शिरकत कर चुके हैं। शो के दौरान, महेश केशवाला मेहमानों से दिलचस्प बातचीत करते हैं और उन्हें मजेदार गेम्स भी खिलाते हैं। ठगेश का यह शो आज भी यूट्यूब पर अपनी धाक जमाए हुए है और लगातार ट्रेंड करता रहता है।
Harman Sidhu Death: हरमन सिद्धू के निधन से सदमे में फैंस , क्या उनकी आखिरी पोस्ट हो रही वायरल?
