Money Laundering Case Betting App: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन भेजकर 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होनी है, जो पिछले कुछ समय से चर्चा में है। इसके साथ ही 24 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इन क्रिकेटर्स की हो चुकी है पूछताछ
युवराज सिंह ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिनसे ईडी ने पूछताछ की हो। इस सट्टेबाजी ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले कई जाने-माने क्रिकेटर्स भी ईडी के रडार पर आ चुके हैं। इस कड़ी में रॉबिन उथप्पा को सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं। अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए युवराज सिंह से भी पूछताछ की जाएगी।
क्या है अवैध सट्टेबाजी ऐप का मामला?
यह मामला साल 2024 में शुरू हुए एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा हुआ है, जिसमें हजारों करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग और जुए का अवैध कारोबार हुआ है। जांच में यह सामने आया है कि क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों को इस ऐप के प्रचार के लिए मोटी रकम दी गई थी। अब तक इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती, बंगाली अभिनेता अंकुश हजारा, साउथ के सितारे राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और विजय मंचू जैसे नामी कलाकारों से भी जांच के लिए पूछताछ की जा चुकी है। इन पूछताछ के आधार पर ही ईडी युवराज सिंह को बुला रही है ताकि मामले की जांच और गहराई से की जा सके।
युवराज सिंह का वर्तमान वर्क फ्रंट
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह अब मुख्य रूप से गोल्फ खेलते हुए नजर आते हैं। वे कई बार चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारतीय लीजेंड्स की टीम के लिए खेलते भी देखे गए हैं। हालांकि इस समय युवराज के लिए क्रिकेट से जुड़ी ये जांच एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।
Read more: IND vs PAK: ‘फरहान ने AK 47 दिखाई, इंडिया ने ब्रह्मोस दाग दिया!’ पूर्व पाक क्रिकेटर ने उड़ाई खिल्ली

