Yuzvendra Chahal Dating: ‘गर्लफ्रेंड बदल देता है…’ चहल पर सिद्धू का तंज, डेटिंग पर दिया मज़ेदार जवाब

Neha Mishra
Yuzvendra Chahal Dating
Yuzvendra Chahal Dating

Yuzvendra Chahal Dating: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आर जे महवश की इन दिनों डेटिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनो को बहुत बार एक साथ देखा गया है, इसके साथ-साथ आर जे महवश सोशल मीडिया पर युजवेंद्र के लिए पोस्ट भी करती रहती हैं. बता दें कि हर किसी को उनके रिलेशनशिप को जानने में इंट्रेस्ट है. लेकिन अब युजवेंद्र ने इस पर रिएक्ट कर कुछ कहा है।

Read more: Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस पर ED का एक्शन, करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानिए पूरा मामला?

युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी…

आपको बता दें कि, द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के नए एपिसोड में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल गए थे। उसी के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने युजवेंद्र चहल को उनके रिलेशनशिप को लेकर टीज कर कहा कि ‘छोटा तीर घाव करे गंभीर. बहुत जबरदस्त चीज है ये. धोनी को गेंद कर देगा. 4 विकेट निकाल देगा. जहां सब भाग खड़े होते हैं, वहां चहल खड़े रहते हैं. सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दे. चलो गर्लफ्रेंड एक आध बदल देता है.’

इस पर कपिल ने सिद्धू से कहते हैं कि, ‘आपके टाइम पर था नहीं इंस्टाग्राम नहीं तो आप भी पकड़े जाते.’ फिर ऋषभ पंत कहते हैं ये फ्री हैं. फिर युजवेंद्र चहल भी इस पर कहते हैं, ‘इंडिया जान चुका है. 4 महीने पहले.’

Read more: Sitaare Zameen Par BO Collection Day 15: फिल्म कर रही कमाल, इन फिल्मों को दे दी मात…जानें 15वें दिन का टोटल कलेक्शन?

आर जे महवश ने प्रतिक्रिया पर किया रिएक्ट…

दरअसल, आर जे महवश को युजवेंद्र के साथ डेटिंग को लेकर काफी दिनों से ट्रोल किया जा रहा था. जिसपर लोगो का कहना था कि युजवेंद्र भाई ने इसका करियर बना दिया. आर जे महवश ने इस पर प्रतिक्रिया दी और एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि वे 2019 से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले के करियर की झलक भी दिखाई। महवश ने बताया कि वे मीडिया इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय हैं और जब वो (जिसे लेकर विवाद हुआ) पैदा भी नहीं हुआ था, तब से ही वह क्रिकेट शो होस्ट कर रही हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version