Zakir Khan Long Break: भारत के सबसे लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने फैंस को चौकाने वाली खबर दी है। दरअसल, कॉमेडी किंग पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं। जिसकी वजह से वो अब स्टेज से लंबे समय के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी बात क्या है?
Read more: Chandra Grahan 2025: उज्जैन के महाकाल मंदिर में चंद्र ग्रहण का असर, शयन आरती समय में बदलाव
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी…
जाकिर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह पिछले 10 सालों से लगातार टूर कर रहे हैं। हालांकि उन्हें अपने दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला, लेकिन इतना ज्यादा काम और यात्रा उनकी सेहत के लिए ठीक साबित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘मैं पिछले 10 सालों से टूर कर रहा हूं। हालांकि, आपका प्यार पाकर मैं बेहद खुशकिस्मत हूं, लेकिन इस तरह से इतना ज्यादा टूर करना सेहत के लिए ठीक नहीं है।’
Read more: Ank Jyotish 07 September 2025: रविवार को कैसा गुजरेगा दिन? देखें आज का अंक ज्योतिष
एक साल से नजरअंदाज कर रहे थे बीमारी

जाकिर ने पोस्ट में इस बात का खुलासा किया कि वो पिछले 1 साल से अपनी बीमारी को नजरअंदाज करते आ रहे थे। उन्होंने लिखा, “इससे पहले कि देर हो जाए, मुझे समय रहते संभलना होगा। डॉक्टरों ने मुझे लंबे ब्रेक पर जाने की सलाह दी है। इसलिए इस बार भारत के सीमित शहरों में ही परफॉर्मेंस करूंगा और ज्यादा शो नहीं कर पाऊंगा।”
काम के बोझ से बिगड़ी लाइफस्टाइल
जाकिर ने पोस्ट पर अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा कि लगातार टूर और शो की वजह से उनका खाने-पीने का टाइम टेबल बिगड़ गया, नींद पूरी नहीं हो पाती थी और दिन में 2-3 शो करने पड़ते थे। इसके अलावा सुबह-सुबह की फ्लाइट और हर किसी को खुश करने की कोशिश ने उन्हें थका दिया। उन्होंने माना कि यही कारण है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, लेकिन काम की वजह से रुक नहीं पा रहे थे।
Read more: Nikki Murder Case: मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज! आरोपित पक्ष ने जांच की रखी मांग
‘पापा यार’ टूर और भोपाल का निमंत्रण

जाकिर ने अपने अगले भारतीय टूर का नाम ‘पापा यार’ रखा है। हालांकि इस बार वह बहुत सीमित शहरों में ही परफॉर्म करेंगे। उन्होंने खासतौर पर लोगों से भोपाल आने का आग्रह किया, जो उनके दिल के बेहद करीब है।
जाकिर खान का करियर सफर
जाकिर ने साल 2012 में ‘कॉमेडी सेंट्रल’ पर भारत के जानें-मानें स्टैंडअप कॉमेडियन का खिताब जीतकर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते गए और वे धीरे-धीरे यूत्थ के फेवरेट बन गए। इसके साथ ही उन्होंने कई OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे की हक से सिंगल, कक्षा ग्यारहवीं के साथ तथास्तु और मनपसंद में काम किया है।
Read more: UP Weather: धूप-छांव के बीच उमस भरी गर्मी, जानें कब से शुरू होगा बारिश का दौर…
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी किया कमाल

जाकिर ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना खूब नाम कमाया है। अभी हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर और मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में स्टैंडअप कर इतिहास रच दिया है। वे ऐसे पहले हिंदी कॉमेडियन बने जिन्हें वहां परफॉर्म करने का मौका मिला। दर्शकों ने उन्हें कई मिनटों तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।
