Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की जंग अब तेज हो गई है 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान में हुई जबरदस्त वोटिंग के बाद राजनीतिक दल अब 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए जुट गए हैं।बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की जीत का जिम्मा संभाला है जिसके चलते राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वह लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।
सीतामढ़ी में PM मोदी की चुनावी जनसभा
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है, पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है।चारों तरफ चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास, NDA को चुना है।बिहार की बहनों, बेटियों ने भी एनडीए की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है।
“बच्चे कह रहे,वे रंगदार बनना चाहते हैं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजद बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, यह उनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ दिखाई देता है। राजद के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है;वो बच्चे कह रहे हैं कि वे रंगदार बनना चाहते हैं। बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं बन सकता,हमारा बच्चा इंजीनियर बनेगा, डॉक्टर बनेगा, वकील बनेगा, जज बनेगा।जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार और भ्रष्टाचार।ये कुसंस्कार से भरे लोग हैं, ये कुशासन चाहते हैं।
Aurangabad: PM मोदी का कांग्रेस-राजद पर निशाना,रिकॉर्ड वोटिंग पर किया NDA को जनादेश मिलने का दावा
बिहार की जनता को फिर दिलाई जंगलराज की याद
पीएम मोदी ने बिहार के जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा,भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं ने बिहार को सामाजिक न्याय दिया लेकिन जंगलराज आते ही बिहार में बर्बादी का दौर शुरू हो गया।राजद ने बिहार में विकास के पूरे माहौल को नष्ट कर दिया।ये राजद और कांग्रेस वाले सिर्फ उद्योगों पर ताला लगाना जानते हैं।इनके 15 साल के जंगलराज में बिहार में एक भी बड़ा कारखाना नहीं लगा।
राहुल गांधी के तालाब में नहाने पर तंज

पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,मिथिला की मिलें भी बंद हो गईं। 15 साल के जंगलराज में बिहार में कोई बड़ा अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं बना इसलिए जंगलराज वालों के मुंह से विकास की बातें सफेद झूठ हैं।उन्होंने कहा,एक समय था जब बिहार दूसरे राज्यों से मछली मंगाता था लेकिन एनडीए सरकार की नीतियों का असर है….बिहार अब दूसरे राज्यों को मछली भेजने लगा है।ये हमारे मछली के क्षेत्र में काम करने वालों की ताकत है बड़े-बड़े लोग ये देखने आ रहे हैं।पानी में डूबकी लगा रहे हैं।
Vande Matram के 150 साल पूरे होने पर PM Modi ने जारी किया स्मारक सिक्का
वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ

पीएम मोदी ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीत पर कहा,कुछ दिन पहले ही भारत की बेटियों ने क्रिकेट विश्व कप जीता है।तीन दिन पहले ही हमारी विश्व विजेता बेटियां प्रधानमंत्री आवास पर आईं…उनका आत्मविश्वास देखकर मुझे गर्व हुआ।हमारी बेटियों में यह नया आत्मविश्वास इसलिए आया है क्योंकि हमारी सरकार हर कदम पर नारी शक्ति के साथ खड़ी है।
माता सीता की धरती से अयोध्या का जिक्र

पीएम ने कहा,हमारी सरकार यहां विकास भी कर रही है और विरासत का सम्मान भी कर रही है। हम इस क्षेत्र को रामायण सर्किट से जोड़ रहे हैं; सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा भी इसी योजना का हिस्सा है… सीतामढ़ी के दामाद जी का अयोध्या में भव्य मंदिर बन चुका है; अब माता सीता के मायके की बारी है। पुनौराधाम की भव्यता अब पूरी दुनिया देखेगी।
Bihar Chunav में रिकॉर्ड वोटिंग पर राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिक्रिया आई सामने
