Bihar Weather: बिहार में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है, पिछले कुछ दिनों की बात करें तो कहीं तेज बारिश का कहर जारी है तो कहीं बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बीते दिन यानी रविवार 24 अगस्त को पटना में हल्की बारिश का दौर जारी है। आने वाले 3 दिनों तक बारिश के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं मौसम का हाल।
Read more: Nikki Murder Case:”बेटी के कातिल को गोली, फिर भी दिल नहीं भरा” – निक्की के पिता का छलका दर्द
आने वाले दिनों का जाने हाल…
बताते चलें कि, 26 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक बारिश में कुछ कमी देखी जाने के आसार जताए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ आज यानी 25 अगस्त को उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम बिहार के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
Read more: Delhi Weather:दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, सड़कों पर जाम और यातायात में परेशानी
जानें तापमान का हाल…
पटना के मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कम बारिश होने की वजह से तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ आज यानी 25 अगस्त को कुछ जगहों पर जैसे की ल गया, नवादा और जमुई तथा इसके आसपास तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
दक्षिण बिहार में बारिश के आसार…
इस बार बिहार में बारिश का पैटर्न थोड़ा बदला हुआ दिखा। उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिण बिहार में अधिक वर्षा दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अब तक राज्य के 15 जिलों में बारिश सामान्य रही है। इनमें दक्षिण बिहार के अरवल, औरंगाबाद, बांका, बक्सर, गया, जमुई, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास और शेखपुरा शामिल हैं। उत्तर बिहार से केवल वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया जिलों में सामान्य वर्षा हुई है। बाकी जिलों में वर्षा काफी कम रही। गया जिले में तो सामान्य से 31% अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं, 23 जिलों में औसत से काफी कम वर्षा हुई है।
बिहार में अब तक कितनी बारिश?
बिहार में आज कुछ जगहों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। बता दें कि अब तक 535 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि 26 प्रतिशत कम है।

