BOX OFFICE: आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे ज़मीन पर ने सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है। लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे आमिर खान के लिए यह फिल्म एक बड़ा बूस्ट बन गई है। फिल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है, और तीनों भाषाओं में दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Read more: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल-बबीता जी शो से गायब! ऐसा कुछ हुआ जिसे जान हो जाएंगे हैरान…
तीन दिन में 59.90 करोड़ की कमाई

सितारे ज़मीन पर ने रिलीज़ के पहले दिन 10.7 करोड़ की ओपनिंग कर ली थी। शुक्रवार को हिंदी वर्जन में 10.6 करोड़ और तमिल तेलुगू में मिलाकर करीब 0.05 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई दोगुनी हो गई। हिंदी में 20 करोड़, तमिल में 0.15 करोड़ और तेलुगू में 0.05 करोड़ की कमाई दर्ज की गई, यानी शनिवार को कुल मिलाकर इस फिल्म की कमाई में 88.79% की इजाफा हुआ है।
बता दें कि रविवार को स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे ज़मीन पर और भी ज्यादा ज़ोरदार तरीके से उभरी और करीब 29 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह तीन दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.90 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्म की कमाई में पहले दिन से तीसरे दिन तक 271% का उछाल दर्ज किया गया, जो यह बता रहा है कि इस फिल्म को रोजाना ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं।
‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ा
एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने अपने पूरे लाइफटाइम में 61.36 करोड़ रुपए की कमाई की थी। लेकिन सितारे ज़मीन पर ने केवल तीन दिनों में ही करीब उतना ही कलेक्शन कर लिया है और बहुत जल्द यह आंकड़ा पार करने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में आमिर की यह फिलम 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
बनी वीकेंड ब्लॉकबस्टर
इसी साल रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’, जिसने अपने चार दिन के शुरुआती वीकेंड में 40.62 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है। अब टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों की लिस्ट से बाहर हो गई है। सितारे ज़मीन पर ने उसे पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि इस फिल्म के फर्स्ट वीकेंड की ऑक्यूपेंसी 50.70% रही, जो किसी भी ब्लॉकबस्टर के लिए एक अच्छा संकेत माना जाता है।

