Coconut Oil for Clean Skin: आज के दौर में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकदार और ग्लोइंग हो, और इसके लिए लोग बहुत से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन एक समय के बाद ये हमारे स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे और कुछ बाजार में मिलने वाली चीजें हमारे जीवन को खुशहाल बना देतीं हैं। इसी के लिए एक उपाय है नारियल का तेल जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।
त्वचा विशेषज्ञ के अनुसार, नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे चेहरे को अंदर से पोषण देते हैं साथ ही चेहरे को काफी मुलायम बनाने में भी सहायता प्रदान करता हैं। इस तेल से हमारा चेहरा नैचुरल ग्लो देता है।
Read more: Healthy Lifestyle : लैपटॉप और मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी एक्सरसाइज, गर्दन की अकड़न से पाएंगे राहत
नारियल का तेल चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल…
त्वचा को साफ करने के लिए…
नारियल तेल को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरा फेसवॉश से साफ करें. इसके साथ ही उसके नारियल तेल की कुछ बूंदो को हाथों में लेकर मालिश करें। अब इससे फायदा ये होगा की स्किन पोर्स में जाकर गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायता मिलेगी।
पिंपल्स और दाग-धब्बों में भी असरदार
बहुत से लोगों को लगता है कि तैलीय त्वचा (ऑयली स्किन) पर तेल लगाना मुसीबत को न्योता देना है, लेकिन शुद्ध नारियल तेल इसके उलट काम करता है। इसमें मौजूद लॉरिक एसिड बैक्टीरिया से लड़ता है और पिंपल्स को घटाने में मदद करता है। अगर आप हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर हल्के हाथों से नारियल तेल से मालिश करें, तो इससे दाग-धब्बे और पिंपल्स के निशान धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं।
स्क्रब की तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल…
सिर्फ मॉइश्चराइज़र ही नहीं, नारियल तेल को स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल तेल में थोड़ी चीनी या कॉफी पाउडर मिलाकर एक नेचुरल स्क्रब तैयार करें। इससे डेड स्किन हटती है और त्वचा गहराई से साफ होती है। हफ्ते में एक बार इस स्क्रब से चेहरे और शरीर पर मालिश करें, और नतीजा खुद देखें — निखरी, साफ और चमकदार त्वचा।