De De Pyaar De 2 Trailer: 2019 की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब मेकर्स इसका सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बार कहानी में पहले से भी ज्यादा कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा देखने को मिलेगा। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है, लेकिन इस बार उनके साथ आर माधवन नया ट्विस्ट लेकर आए हैं।
पहली फिल्म की कहानी

‘दे दे प्यार दे’ की कहानी आशीष (अजय देवगन) और आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है। आशीष एक तलाकशुदा व्यक्ति है, जिसकी उम्र आयशा से लगभग दोगुनी है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन जब आशीष आयशा को अपने परिवार से मिलवाता है, तो रिश्ते में कई मुश्किलें आती हैं। धीरे-धीरे परिवार इस रिश्ते को स्वीकार कर लेता है, लेकिन फिल्म के अंत में आयशा कहती है कि शादी से पहले उसे अपने पैरेंट्स से भी मिलना होगा , और यहीं कहानी खत्म हो जाती है।
दे दे प्यार दे 2 में क्या है नया?
अब ‘दे दे प्यार दे 2’ उसी कहानी को आगे बढ़ाती है। इस बार आयशा अपने प्रेमी आशीष को अपने माता-पिता से मिलवाने ले जाती है। लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब आयशा के पिता की भूमिका में आर माधवन नजर आते हैं। वह अपनी बेटी की शादी आशीष जैसे बड़े उम्र के व्यक्ति से कराने को तैयार नहीं होते।
ट्रेलर में अजय देवगन और आर माधवन के बीच मजेदार टकराव देखने को मिलता है। माधवन का किरदार अपनी बेटी के लिए एक नया दूल्हा ढूंढता है, जिससे कहानी में कॉमिक और इमोशनल टर्न्स आते हैं।
आर माधवन बने फिल्म का सरप्राइज पैकेज
फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज आर माधवन का किरदार है, जो कहानी में एक नई एनर्जी लाता है। अजय देवगन और माधवन के बीच की कॉमिक टाइमिंग फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी। ट्रेलर में दोनों के बीच कई मजेदार डायलॉग और सिचुएशंस देखने को मिलते हैं, जिससे दर्शक खूब हंसने वाले हैं।
कास्ट, डायरेक्शन और रिलीज डेट

‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफरी, और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। यह फिल्म बाल दिवस के मौके पर 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पहली फिल्म को अकीव अली ने निर्देशित किया था और इसमें तब्बू, जिम्मी शेरगिल और आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। 50 करोड़ के बजट में बनी उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
