Gonda Bolero Nahar Accident:रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो वाहन नहर में जा गिरी। यह घटना उस वक्त हुई जब बोलेरो में सवार लोग पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के पास हुआ।
रास्ते में टूटा जीवन का सफर
मिली जानकारी के अनुसार, सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और मित्रों के साथ बोलेरो में सवार होकर सुबह-सुबह मंदिर की ओर रवाना हुए थे। वाहन जैसे ही सरयू नहर पुल के समीप पहुंचा, अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे नहर में जा गिरा।
बोलेरो में सवार थे 15 लोग, 11 की मौके पर ही मौत
हादसे के समय बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस बल तुरंत पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें से 11 लोगों के शव नहर से निकाले गए, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।इटियाथोक थानाध्यक्ष केजी राव ने बताया कि अब तक कुल 11 शवों को बाहर निकाला जा चुका है और राहत-बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है।
घटनास्थल पर मचा कोहराम
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार और रोते-बिलखते परिजन देखकर वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन की मदद में जुट गए।
प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कराया।
Read more :Varanasi: ‘भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा’; काशी से PM मोदी ने दिया दुनिया को संदेश
मंदिर दर्शन की राह पर मिली मौत
इस हादसे ने पूरे गोंडा जिले को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धालु जहां आस्था के भाव से मंदिर जा रहे थे, वहीं एक अनियंत्रित मोड़ और लापरवाही ने उनकी ज़िंदगियां छीन लीं। पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर की भूमिका और वाहन की स्थिति की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन इस दुर्घटना के पीछे की वास्तविक वजहों का पता लगाने में जुटा हुआ है। वहीं, पीड़ित परिवारों को प्रशासनिक सहायता पहुंचाने के लिए ज़िला प्रशासन सक्रिय है।