Amit Shah Kashmir Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख थ्रू द एजेस’ पुस्तक विमोचन के मौके पर इतिहास के पन्नों को खंगालते हुए कश्मीर को लेकर कई बड़ी बातें कहीं जिसमें उन्होंने कश्मीर के नाम को ऋषि कश्यप के नाम पर रखने की बड़ी बात कही।केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,इतिहासकारों ने जो किया वो किया लेकिन अब हमें कौन रोक सकता है देश आजाद है और देश के विचारों के अनुसार सरकार चल रही है कश्मीर एक बार फिर भारत का अभिन्न अंग बनकर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।
Read more : Jammu Kashmir: मेंढर के पास सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल
पुस्तक विमोचन के मौके पर गृह मंत्री का बड़ा बयान

अमित शाह ने पुस्तक ‘जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख थ्रू द एजेस’ का जिक्र करते हुए आगे कहा,कश्मीर भारत का हिस्सा था,है और हमेशा रहेगा इसको अलग करने का प्रयास लोगों ने किया था लेकिन अब परेशानी को भी हटा दिया गया है।गृह मंत्री ने कहा,कश्मीर में जो मंदिर मिले हैं उसका जिक्र इस पुस्तक में है वो दिखाता है कि,कश्मीर का भारत से न टूटनेवाला जोड़ है।लद्दाख में तोड़े गए मंदिर,संस्कृत का कश्मीर में इस्तेमाल और कश्मीर पर आजादी के बाद गलतियां फिर उसके सुधार की प्रक्रिया का जिक्र इस पुस्तक में है।
Read more : Jammu Kashmir News:सुरक्षाबलों ने कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकवादी ढेर
गृह मंत्री ने खंगाले इतिहास के पन्ने बताया क्या है सच?
कश्मीर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक विमोचन के मौके पर आगे कहा,शासकों को खुश करने के लिए लिखे गए इतिहास से छुटकारा पाने का अब समय आ गया है।अब वक्त है भारत के इतिहास को तथ्यों और प्रमाणों के साथ लिखने और दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का।इतिहासकारों को कोसने के बजाए आगे बढ़ें आज देश में ऐसा शासन है जो देश के विचारों से संचालित हो रहा है।

उन्होंने कहा,कश्मीर में दशकों तक आतंकवाद रहा और देश इसको देखता रहा आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद 70 प्रतिशत तक कम हुआ।कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए गृह मंत्री ने कहा,कांग्रेस हम पर जो चाहे आरोप लगा सकती है लेकिन पीएम मोदी ने 80 हजार करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया मोदी सरकार ने ना सिर्फ आतंकवाद पर काबू पाया बल्कि आतंकी इको सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त किया।
Read more : Jammu and Kashmir में आतंकी घुसपैठ पर NIA की बड़ी कार्रवाई.. कई ठिकानों पर छापेमारी
गृह मंत्री के बयान पर उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि,जम्मू-कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा स्थायी है केंद्र सरकार राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करे हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि,हमको अपने राज्य का दर्जा वापस लेना है।जम्मू-कश्मीर की जनता उम्मीद करती है उनसे किए गए वादे पूरे होंगे।