Rahul Gandhi Bail: कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज लखनऊ के MP- MLA कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सरेंडर के मात्र 5 मिनट बाद ही उन्हें जमानत दे दी गई। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने राहुल को 20-20 हजार के दो निजी बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी। राहुल के वकील द्वारा दाखिल जमानत याचिका को कोर्ट ने मंजूर कर लिया। राहुल करीब 30 मिनट तक कोर्ट में मौजूद रहे।
दिल्ली से सीधे कोर्ट पहुंचे राहुल
आपको बतादें कि राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे एमपी-एमएलए कोर्ट के लिए रवाना हुए। यह पेशी भारतीय सेना पर कथित विवादित टिप्पणी के मामले में की गई थी। कोर्ट ने पांच बार की गई सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर राहुल को समन जारी किया था। इसी आदेश के अनुपालन में राहुल ने कोर्ट में सरेंडर किया। राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने कोर्ट से राहुल को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग की थी। लेकिन अदालत ने यह मांग अस्वीकार करते हुए व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा कि मामला गंभीर है और आरोपी की उपस्थिति जरूरी है।
कोर्ट गेट पर पुलिस से भिड़े दो सांसद
राहुल गांधी के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (राज्यसभा सांसद) और विधायक आराधना मिश्रा की गाड़ी को कोर्ट गेट पर पुलिस ने रोक दिया। इससे नाराज होकर दोनों नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। बाद में वे पैदल चलते हुए कोर्ट परिसर में दाखिल हुए। यह मामला बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव की याचिका पर आधारित है। उन्होंने 11 फरवरी 2023 को सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। याचिका में आरोप लगाया गया कि राहुल ने 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सभा में कहा था कि “चीनी सैनिक भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं।”