Bihar News:पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ बिल के विरोध को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर बड़ा पलटवार किया है।शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम पसमांदा और महिलाओं को उनके अधिकार देने वाले बिल करार दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का समर्थन करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि,यह बिल मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्गों और महिलाओं के हक में एक ऐतिहासिक कदम है।
Read More:RCB vs DC: बेंगलुरु में होगी कांटे की टक्कर! दिल्ली कैपिटल्स तोड़ेगी आरसीबी का घर पर दबदबा?
ममता बनर्जी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का पलटवार
शाहनवाज हुसैन ने बंगाल में वक्फ बिल को लागू ना करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,ममता बनर्जी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा माहौल बना रही हैं बंगाल में आए दिन हिंसा की खबरें सामने आती हैं जिसको दबाने के लिए ऐसा माहौल बना रही हैं।शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा,यह बयान उम्र के तकाजे की वजह से दिए गए हैं और उनको इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे।शाहनवाज हुसैन ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और आगे भी करेगा।
“मुसलमानों के लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किया”
तेजस्वी यादव द्वारा बिहार का मुख्यमंत्री बनने की घोषणा पर हुसैन ने कहा कि,तेजस्वी यादव अगर देश के प्रधानमंत्री या यूएनओ के प्रेसिडेंट भी बन जाएं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,तेजस्वी यादव ने गरीबों को जमीन देने का वादा किया था लेकिन पहले खुद जमीन ले ली अब क्या वह खून लेंगे?वक्फ बिल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध पर हुसैन ने कहा कि,मुसलमानों के लिए नीतीश कुमार ने जितना काम किया है,उतना किसी ने नहीं किया।
नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं मुसलमान-हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि,हाल ही में नीतीश कुमार के पार्टी के विधान परिषद सदस्य ने ईद मिलन समारोह आयोजित किया था,जिसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों ने भाग लिया।समारोह में छोटे नेताओं ने भाग लिया लेकिन सभी बड़े नेता नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं।