Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से पहले सियासी तापमान अपने चरम पर है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर करारा हमला बोला। शाह ने विपक्षी दलों पर बिहार के विकास में रुकावट डालने और अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया।
“कांग्रेस और RJD घुसपैठ का गलियारा बनाना चाहते हैं”
अमित शाह ने जनसभा में कहा, “कांग्रेस और आरजेडी बिहार को घुसपैठ का गलियारा बनाना चाहते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे औद्योगिक गलियारा बनाना चाहते हैं।”
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष का असली एजेंडा देश की सुरक्षा को खतरे में डालना है। शाह ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के बेटे ने जो ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाली, उसका असली उद्देश्य घुसपैठियों को बचाना था।शाह ने सवाल उठाया, “क्या बिहार में घुसपैठियों के लिए कोई जगह होनी चाहिए? ये लोग हमारे युवाओं की नौकरियां और गरीबों का राशन छीन रहे हैं, और देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।”
राहुल गांधी पर सीधा निशाना
गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “वे कहते हैं कि वोट चोरी हो रही है। बताइए, क्या किसी का वोट चुराया गया है? जब राहुल वोट चोरी की बात करते हैं, तो वे घुसपैठियों के वोटों की बात कर रहे होते हैं, जिन्हें मतदाता सूची से हटाया जा रहा है।”शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार हर अवैध प्रवासी को देश से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा, “वे हमारे युवाओं से ज़्यादा बांग्लादेशी युवाओं की सुरक्षा में रुचि रखते हैं। हम हर अवैध घुसपैठिए को देश से बाहर निकाल देंगे।”
“बिहार बनेगा औद्योगिक राज्य”
अमित शाह ने वादा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में बिहार में तेज़ी से औद्योगिक विकास होगा। उन्होंने कहा, “विपक्ष घुसपैठियों का गलियारा बनाना चाहता है, जबकि नरेंद्र मोदी औद्योगिक गलियारा बना रहे हैं। आने वाले पांच सालों में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए हर स्तर पर काम होगा।”
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में सुरक्षा, विकास और रोजगार के नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति को वोट दें, न कि तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति को।सासाराम की यह रैली बिहार के दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा के लिए राजनीतिक माहौल गर्माने का अहम प्रयास मानी जा रही है। अमित शाह के तीखे हमले ने जहां भाजपा के चुनावी एजेंडे को मजबूती दी है, वहीं कांग्रेस और आरजेडी पर घुसपैठ और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जवाब देने का दबाव भी बढ़ा दिया है।
Read More: Bihar Elections: बिहार फतह की तैयारी! BJP के 4 दिग्गजों ने की 70 रैलियां
