Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार कानूनी पचडे़ में फंसती हुई नजर आ रही है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) जल्दी में ही 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी से उनके घर पर जाकर लगभग साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान उनके पति राज कुंद्रा भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस को कुछ अहम जानकारियां दीं।
Read more: Bihar News: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन घई सहमति? तेजस्वी यादव के घर पर अहम मीटिंग
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि, इस मामले की शुरुआत उस समय हुई जब दीपक कोठारी नामक व्यक्ति ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्हें एक बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए मनाया गया था। यह बिजनेस था बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड, जो अब बंद हो चुकी है। कोठारी के अनुसार, इस निवेश के चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
EOW की जांच और पूछताछ की प्रक्रिया

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इसी सिलसिले में अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचकर उनका बयान दर्ज किया। एक्ट्रेस ने पूछताछ में पूरा सहयोग किया और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी उपलब्ध कराए, जो उनके विज्ञापन कंपनी के बैंक लेन-देन से संबंधित बताए जा रहे हैं।
राज कुंद्रा ने क्या कहा?
राज कुंद्रा ने भी मामले में अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए पुलिस को कई जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने एक NBFC से 60 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे बाद में इक्विटी के रूप में एडजस्ट कर दिया गया। उन्होंने प्रमोशनल एक्टिविटी से जुड़ी तस्वीरें भी EOW को दिखाई हैं, ताकि यह साबित किया जा सके कि निवेशक को जानकारी दी गई थी।
क्यों फंसीं शिल्पा शेट्टी?
हालांकि शिल्पा शेट्टी सीधे तौर पर इस घोटाले में शामिल नहीं हैं, लेकिन वो उस कंपनी की प्रमुख शेयरहोल्डर रही हैं, जिस पर यह केस दर्ज किया गया है। इसी कारण पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। इसके अलावा, शिकायतकर्ता का कहना है कि शिल्पा ने सेलिब्रिटी के तौर पर भी इस बिजनेस का प्रचार किया था, जिससे उन्हें विश्वास हुआ और उन्होंने इनवेस्ट किया।
Read more: Karur Stampede Case: विजय ने करूर कांड पीड़ितों से की बात, मुलाकात को लेकर उठे सवाल
लुकआउट नोटिस

EOW ने इसी साल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। सितंबर में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था, ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें। फिलहाल पुलिस सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच जारी है।
