Tata Motors Share Price: मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को सुबह 11.20 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक (Sensex) 232.40 अंक या 0.29% की मजबूती के साथ 81,506.15 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी (Nifty) 62.90 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 24,939.85 पर ट्रेड कर रहा था।
Read More: Wipro Share Price: 29.85% तक का संभावित लाभ, जानें टारगेट प्राइस
बैंक और आईटी इंडेक्स में मामूली बढ़त
सुबह के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स भी हल्की तेजी में दिखे। निफ्टी बैंक इंडेक्स 57.90 अंक या 0.10% बढ़कर 55,792.80 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी आईटी इंडेक्स 39.55 अंक या 0.11% बढ़कर 34,674.50 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स 337.99 अंक यानी 0.64% की मजबूती के साथ 52,848.53 पर पहुंच गया।
टाटा मोटर्स शेयर में जोरदार उछाल
टाटा मोटर्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार का आकर्षण बना। कंपनी का शेयर 3.12% की तेजी के साथ 697.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह 676.75 रुपये पर ओपन हुए इस शेयर ने दिन में अब तक 703.35 रुपये का हाई और 673.1 रुपये का लो लेवल छुआ।
52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 38% नीचे
टाटा मोटर्स के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,142 रुपये और निम्नतम स्तर 535.75 रुपये रहा है। मौजूदा भाव इस हाई से 38.9% नीचे है, जबकि लो लेवल से 30.25% ऊपर है। पिछले 30 दिनों में इस शेयर का औसत दैनिक कारोबार 1.46 करोड़ शेयरों का रहा है।
कंपनी का मार्केट कैप 2.57 लाख करोड़ रुपये
सुबह 11.20 बजे तक टाटा मोटर्स का कुल मार्केट कैप 2,57,278 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का P/E रेश्यो 11.9 पर है। वहीं, कंपनी पर कुल 71,540 करोड़ रुपये का कर्ज दर्ज है। पिछले दिन की क्लोजिंग प्राइस 676 रुपये रही थी। आज के कारोबार में शेयर 673.10 – 703.35 रुपये के दायरे में रहा।
YTD आधार पर शेयर 4.9% टूटा
पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर में 35.29% की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, YTD आधार पर शेयर 4.90% टूटा है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में शेयर 50.38% और पिछले पांच साल में 465.94% उछला है।
एनालिस्ट का ‘HOLD’ रेटिंग
याहू फाइनेंशियल एनालिस्ट ने टाटा मोटर्स के शेयर पर ‘HOLD’ रेटिंग बनाए रखी है और 1,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मौजूदा स्तर से इसमें 86.30% तक अपसाइड रिटर्न की संभावना जताई गई है। फिलहाल शेयर 697.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और निवेशकों की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं।
Read More: Bajaj Housing Finance Share Price: निवेश पर बड़ा मौका, टारगेट प्राइस और संभावित रिटर्न
