Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकनायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को “राष्ट्रीय जनजातीय भागीदारी उत्सव” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर लखनऊ में 13 से 18 नवम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है।
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के अनुसार, जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 13 से 18 नवम्बर तक कुछ प्रमुख मार्गों पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा और वैकल्पिक मार्गों से गाड़ियों को गुजारा जाएगा।
Lucknow News: अकूत संपत्ति का खुलासा! मौलाना शमशुल हुदा खान का क्या है ‘लंदन कनेक्शन’ ?
1090 चौराहा क्षेत्र में डायवर्जन

डिगडिगा/ताज अंडरपास से आने वाला यातायात समतामूलक चौराहे से 1090 की ओर नहीं जा सकेगा। इसे बैराज रोड, पीएनटी बालू अड्डा, डालीबाग तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा या आरआर बंधा होकर पेपरमिल तिराहा से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
पीएनटी बालू अड्डा से 1090 की ओर जाने वाला यातायात बैराज रोड से समतामूलक चौराहा होकर डायवर्ट किया जाएगा।
डालीबाग तिराहा से जियामऊ मोड़ और 1090 की ओर जाने वाला यातायात सिकंदरबाग चौराहा होकर भेजा जाएगा।
बन्दरियाबाग चौराहा से गोल्फ क्लब और 1090 की ओर यातायात डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा होकर डायवर्ट किया जाएगा।
हजरतगंज से पार्क रोड होते हुए गोल्फ क्लब और 1090 की ओर जाने वाला यातायात सिकंदरबाग चौराहा और पेपरमिल होकर भेजा जाएगा।
गोमतीनगर/अम्बेडकर उद्यान चौराहा से सामाजिक परिवर्तन स्थल ढाल से 1090 की ओर यातायात ताज अंडरपास, समतामूलक चौराहा, बैराज रोड या आरआर बंधा होकर डायवर्ट किया जाएगा।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान क्षेत्र में डायवर्जन
विजयीपुर अंडरपास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर यातायात कमता तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा या शहीद पथ होकर भेजा जाएगा।
न्यू हाई कोर्ट मोड़ से प्रतिष्ठान की ओर यातायात कमता तिराहा, शहीद पथ या पॉलीटेक्निक चौराहा होकर डायवर्ट होगा।
पिकप पुल से आने वाला यातायात पॉलीटेक्निक चौराहा होकर भेजा जाएगा।
मेघा मोटर्स तिराहा से प्रतिष्ठान की ओर यातायात समिट बिल्डिंग तिराहा, विजयीपुर या गोमतीनगर रेलवे स्टेशन मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगी छूट
अगर किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी हो और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध न हो, तो एंबुलेंस को प्रतिबंधित मार्गों पर भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा रास्ता दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
Lucknow News: Delhi Blast के बाद लखनऊ में हाई अलर्ट, छापेमारी तेज
