UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में बीजेपी की “डबल इंजन सरकार” के जवाब में “प्रबल इंजन की सरकार” का नारा दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More:Kushinagar Bus Accident: कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसा, NH-28 पर पलटी बस, 24 यात्री घायल
ट्रेन के डिब्बों में दर्शाई गईं सपा सरकार की योजनाएं
बताते चले कि, पोस्टर में अखिलेश यादव को एक रेलगाड़ी के इंजन में बैठे हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है—“समाजवादी पार्टी: एक इंजन, मजबूत इंजन।” ट्रेन के पीछे जुड़े डिब्बों में उनके कार्यकाल की प्रमुख योजनाएं दर्शाई गई हैं, जैसे—मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, डायल 100 सेवा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्याधन, शादी अनुदान और लैपटॉप वितरण योजना।
संस्कृत श्लोक के जरिए दी गई जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपको बता दे कि, पोस्टर पर संस्कृत के एक श्लोक के माध्यम से अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं। श्लोक में लिखा है—“अद्रोहः सर्वभूतेषु कर्मणा मनसा गिरा…” जिसका अर्थ है कि जो व्यक्ति सभी प्राणियों के प्रति कर्म, मन और वाणी से द्वेष नहीं करता, दया और दान करता है, वही सच्चे चरित्र वाला होता है। इस संदेश के साथ अखिलेश को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं दी गई हैं।
2022 में ‘आ रहा हूं’ स्लोगन से बटोरी थी सुर्खियां
यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता जयराम पांडे द्वारा लगाया गया है, जो संत कबीर नगर की मेंहदावल विधानसभा सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं। जयराम पांडे इससे पहले भी अपने पोस्टर्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उनका “आ रहा हूं” स्लोगन वाला पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस बार उन्होंने “प्रबल इंजन” के नारे से एक बार फिर राजनीतिक बहस को हवा दे दी है।
Read More:Chitrakoot News: चित्रकूट में ऐतिहासिक गधा मेला आरंभ, फिल्मी सितारों के नाम वाले गधों ने खींचा ध्यान
